NA
About book : "राजस्थान के परंपरागत वस्त्र और आधुनिक फैशन "पुस्तक राजस्थान के परंपरागत वस्त्र और परिधान की जानकारी देने के लिए एक महत्वपूर्ण पुस्तक है। इस पुस्तक में राजस्थान के परंपरागत वस्र और परिधानों का वर्णन करते हुए आधुनिक फैशन में उनके उपयोग के बारे में भी बताया गया है। यह पुस्तक वस्त्र विज्ञान एवं परिधान विषय में रुचि और शोध करने वाले विद्यार्थियों एवम राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को जानने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए उपयोगी साबित होगी। पुस्तक के माध्यम से राजस्थान के परंपरागत वस्त्र निर्माण में समय के साथ आए बदलाव को भी बताने का प्रयास किया गया है। पुस्तक में परंपरागत वस्त्र निर्माण तकनीक में आधुनिक फैशन के साथ आए बदलाव के साथ ही वस्त्र निर्माण में लगे डिजाइनर ,बुनकर ,रंगरेज की वर्तमान आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक पृष्ठभूमि की जानकारी के साथ ही उनकी समस्याओं को जानने का भी एक प्रयास किया गया है। यह पुस्तक वस्त्र विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेगी।
About author : शिक्षाविद श्रीमती मधु शर्मा का जन्म 9 अक्टूबर 1969 में जयपुर में हुआ अपनी संपूर्ण शिक्षा प्राथमिक से लेकर स्नातकोत्तर ,गृह विज्ञान (वस्त्र विज्ञान एवं परिधान), विषय में बनस्थली विद्यापीठ ,टोंक राजस्थान से प्राप्त करने के उपरांत राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित होकर 1994 में राजकीय रामेश्वरी देवीकन्या महाविद्यालय भरतपुर में गृह विज्ञान विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य ग्रहण किया ।और वर्तमान में एसोसिएट प्रोफेसर एवं गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष, रामेश्वरी देवी राजकीय कन्या महाविद्यालय भरतपुर के पद पर कार्यरत है। आपकी एक पुस्तक "भरतपुर राजवंश में वस्त्राभूषण एवं खानपान परंपरा "प्रकाशित हो चुकी है। आपके द्वारा यूजीसी द्वारा प्रायोजित एक लघु शोध सन् 2011 में पूर्ण किया गया। आपके कई शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशित हो चुके हैं। आपको राष्ट्रीय सेवा योजना , कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर राजस्थान सरकार द्वारा 2012 में राज्य स्तर पर पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ,आपको सामाजिक कार्यों और समाज उल्लेखनीय योगदान के लिए सत्र 2010 में मित्र मंडली तरुण समाज समिति भरतपुर द्वारा "लोहागढ़ गौरव सम्मान" प्रदान किया गया इसी क्रम में आपको लायंस क्लब भरतपुर द्वारा "शिक्षक सम्मान", विप्र फाउंडेशन द्वारा भरतपुर द्वारा "शिक्षक रत्न"सम्मान, श्री मित्र मंडली भारत समाज संस्थान द्वारा "मानव मित्र शिक्षक सम्मान" एवं दैनिक भास्कर भरतपुर द्वारा "शिक्षक सम्मान" प्रदान किया गया। आपकी उत्कृष्ट अकादमी सहभागिता के साथ सामाजिक कार्यों में गहन रुचि है ।महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर ,में वर्तमान में डीन,सामाजिक विज्ञान संकाय एवं प्रबंध मंडल (BOS )के सदस्य के रूप में एकेडमिक कार्यों मेंअपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आपने कई राष्ट्रीय संगोष्ठियों में प्रतिभागी के रूप में भाग लिया , एवं शोध पत्र प्रस्तुत किए गए हैं। वर्तमान में आपके द्वारा "वस्त्र विज्ञान एवं परिधान "विषय में यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी जयपुर में शोध कार्य किया जा रहा है।