About Book
यह किताब उन लोगों के लिए है जो अपने जीवन में संघर्ष कर रहे हैं और जल्दी सफलता पाना चाहते हैं। क्योंकि इस किताब में बताई गई बातें, हर मोड़ पर आपको एक नया आयाम देंगी और नई सीख देगी। जिससे आपके अंदर कौशल, ज्ञान, प्रेरणा, हिम्मत और सपनों के प्रति हौसला बढ़ेगा।
याद रखें -''आपके अंदर कामयाबी का बीच छुपा हुआ है, बस उसको ढूंढने की आवश्यकता है ,,
-Raajeindar Rawat
About Author
राजेंद्र सिंह रावत सेल्स कोच मोटिवेशनल स्पीकर है। राजेंद्र सिंह रावत ने बहुत कम समय में अपने जीवन में तरक्की को हासिल किया, इनका सफर घास-फूस की झोपड़ी से शुरू हुआ और पिताजी का देहांत 2012 में भारी बीमारी के चलते हो गया। दसवीं में एक बार फेल होने के बाद, 2014 में दूसरी बार इन्होंने परीक्षा दी और थर्ड डिवीजन से पास हुए, फिर 4+ साल से ज्यादा इन्होंने 5000 रूपये महीना में फैक्ट्री में लेबर का काम किया और छोटे ढाबों में काम किया और शादियों में वेटर का काम भी किया करते थे और काम करने के लिए साइकिल से जंगल से होते हुए 10 किलोमीटर दूर फैक्ट्री में जाकर यह काम किया करते थे और 2019 में यह सेल्स के फील्ड में आए और 2021 से इन्होंने सफलता प्राप्त करनी शुरू की। महज साढे तीन साल में इन्होंने 40 मिलियन से भी ज्यादा की बिक्री को हासिल किया और कम उम्र में बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए। यह टॉप लीडर बने, ट्रेनर बने, यूथ आइकॉन बने और साथ में लोगों को ट्रेनिंग देनी शुरू की फिर खुद के सेमिनार और इवेंट करने शुरू किये और अब तक 3000+ लोगों से ज्यादा को ट्रेनिंग दे चुके हैं। राजेंद्र रावत के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर 2+ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है।