NA
About book : प्रस्तुत पुस्तक शेखावाटी का सामाजिक इतिहास (स्वाधीनता से पूर्व) में तत्कालीन शेखावाटी के समाज पर शोधपूर्ण प्रकाश डाला गया है | इस पुस्तक में तत्कालीन समाजिक व्यवस्था, रहन सहन, खानपान, वेशभूषा, रीति रिवाज, उत्सव व समाज के कार्यों इत्यादि के बारे में रोचक एवं सरल भाषा में लिखने का एक सार्थक प्रयास किया गया है ताकि पाठकों को शेखावाटी के सामाजिक इतिहास के बारे में रोचक एवं उपयोगी जानकारी मिल सके |
About author : डॉ. शत्रुजीत सिंह वर्तमान में राजकीय कन्या महाविद्यालय रानियां (सिरसा) में इतिहास के विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत है | इन्होंने अपनी लंबी राजकीय सेवा के दौरान अनेक महाविद्यालयों में अध्यापन कार्य किया है | इतिहास विषय पर अनेक पुस्तकें एवं शोध-पत्र लिखने के पश्चात लेखक ने शेखावाटी के सामाजिक इतिहास को शोधपूर्ण एवं रोचक तरीके से लिखने का एक सार्थक प्रयास किया हैं |