About Author
लेखक के बारे में -
मैं निशा मेरा जन्म कोलकाता में हुआ था मेरे पिताजी व्यवसाय करते थे और मेरी मां गृहिणी थी. बचपन से ही मुझे लिखने और विज्ञान के बारे में जानने में उत्सुकता रहती थी. बातों की गहराई में जाने की रुचि सदा मुझ में रहती थी आज इसी रुचि और जिज्ञासा के कारण मैं एक लेखिका / परिवर्तन कोच / एनएलपी विशेषज्ञ एक प्रमाणित एनएलपी कोच/ अंक शास्त्री/ एंजल हीलिंग/ सिगनेचर रीडर बन पाई. पिछले 21 साल से मैं एलर्जी से परेशान थी मुझे हर दूसरे दिन दवा लेनी पड़ती थी डॉक्टर ने मुझे सुझाव दिया कि मैं खट्टी चीजें खाना बंद कर दु क्योंकि मुझे खट्टी चीजों से एलर्जी हो रही थी. तभी मैं अपने एनएलपी के टेक्निक के मदद से अपने सोचने की प्रक्रिया पर काम की तो एक चमत्कारी परिवर्तन हुआ और मेरा 21 साल पुराना एलर्जी बिल्कुल ठीक हो गया और अब मैं खट्टी चीजें भी खा सकती हूं बिना किसी डर और झिझक के.