AN EASY STEP FOR SUCCESS
About author : मेरा जन्म, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में, पष्चिमी उत्तर प्रदेष के मेरठ मण्डल स्थित जनपद बागपत के पष्चिमी छोर, विकास खण्ड बड़ौत के अर्न्तगत, यमुनाजी के किनारे बसे छोटे से गांव जागोस में हुआ। बाल्यकाल की षिक्षा ऋषिकुल स्कूल जागोस के उपरान्त उच्च माध्यमिक षिक्षा नवोदय विद्यालय दिल्ली में पूर्ण की। स्नातक षिक्षा से पूर्व मैंने डी.एल.एड. दिल्ली, से करके अपने करियर के लिए लेखन एवं मंच-भाषण का चुनाव किया और इसी पथ पर अग्रसर हूँ। जीवन का उद्देष्य ‘‘जरूरत मंद की सहायता और आजकल के नौजवान बच्चों को अच्छी दिशा दिखाना’’ ही बनाया है। माता-पिता की संघर्ष-यात्रा ने अनुभूत कराया किए नष्वर जीवन का मकसद केवल ‘‘परो.पकाराय सतां विभूतय’’ ही होना चाहिए। ईष्वर से कामना रखती हूँ किए हर गरीब व्यक्ति को जीवन धारा में ला पाने में समर्थ हो ऊँ और जन-मानस की प्रेरणा का स्त्रोत बनूं। हर पाठक से सौहार्द और प्रेम की अभिलाषा है। साक्षी शर्मा
About book : सपनों से भरी दुनिया में हर व्यक्ति स्वयं मे के लिए कोई न कोई सपना जरुर देखता है और उसे पूरा भी करना चाहता है। हर व्यक्ति आगे बढ़ने का प्रयास करता है और चाह रखता है कि दुनिया की हर खुशी उसे मिले जीवन के मार्ग में आने वाली समस्याओं मे उलझने के कारण समय के चलते वह अपने सपनो का मार्ग भूल जाता है फिर दौर शुरु होता है- सपनों के लिए केंद्रित संधान की कमी, शारीरिक शक्ति की कमी (ऊर्जा), सकारात्मकता की कमी, विचारशीलता की कमी, बैचेनी, अवसाद, टालने की आदत। यहां तक की छोटी उम्र में ही मोबाईल की लत, टी.वी., अपरिपवक्व, प्रेम-संबंध, संस्कार-विहिन शिक्षा उन सपनों को दिवास्वपन में परिणत कर देती है। इस सारे झंझावात से निकालने के सुगम मार्ग को नियोजित करने की दिशा में सफल प्रयास आपके हाथों में है। आशा के साथ विश्वास है की आप लाभांवित जरुर होंगे।