NA
About book : लेखक की कलम से प्रिय पाठक मित्रों, सादर वंदन। मेरा यह काव्य संग्रह पायस मैं आपके हाथों सौप कर उल्लास और प्रसन्नता अनुभव कर रहा हूं। पायस (खीर) जिसमें विभिन्न पदार्थ जैसे दूध, चीनी, इलायची, शकर और अन्य सूखे मेवे डालकर उसे मीठा और स्वादयुक्त बनाया जाता है, वो ही मिठास इस पुस्तक में विभिन्न रचनाएं संजोकर एक बहुत बड़ा बोझ मेरे मन पर था, उतार दिया है। छोटी- छोटी रचनाएं लिखकर उन्हें संजो कर आपकी प्रतिक्रियाएं जानने का साहस कर रहा हूं। बुद्ध-भीम गीतो, गजलों, कविताओं का यह संग्रह "पायस" आपको अवश्य ही आंदोलित करेगा, मेरा विश्वास है। लोग नागपुर दीक्षाभूमि आते हैं तो उन्हें मराठी साहित्य की किताबें दिखाई देती है। हिंदी भाषी भाई ऐसी किताबें खरीदने से वंचित हो जाते हैं। यह कमी दूर करने का मेरा यह एक प्रयास है कि मेरे हिंदी भाषी बंधू निराश ना हो सके। हिंदी में लिखा मेरा यह संग्रह आपको अवश्य ही पसंद आएगा और आप लाभान्वित होंगे, रसास्वादन लेकर इस किताब का । बड़ी कठिन मेहनत से मैं आपकी सेवा में यहां यह कर पाया हूं ।इस कार्य में मुझे मेरी गृह स्वामिनि का अपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ है ! उनके सहयोग और प्रेरणा के बिना यह काम संभव नहीं था। आभार उनका ! शाश्वत पब्लिकेशन समूह बिलासपुर (छ. ग.) का भी मैं ऋणी हूं जिन्होंने अल्प समय में किताब की उत्कृष्ट छपाई कर यह आकर्षक रूप प्रदान किया है ! उम्मीद है पाठकों को यह संग्रह पसंद आएगा और वह मेरा मनोबल बढ़ाएंगे ! इन्हीं मंगल कामनाओं के साथ स्नेह की अपेक्षा करता हूं ।
About author : "प्रिय" पाठक, "यह "काव्य संग्रह प्रकाश खैरनार आत्मज - श्री लक्ष्मण राव खैरनार माता श्रीमती गुंताबाई खैरनार पत्नी-आयु अनु खैरनार जन्मतिथि - 1 अक्टूबर 1952, ग्राम निंबोला, बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) शिक्षा - बी. ए.एवं टीचिंग में डिप्लोमा कार्य - भारतीय डाक विभाग में डाकपाल के पद से सेवा निवृत लेखन विधा- कविता, गीत, गजल प्रकाशन (1) गूंजार (काव्य संग्रह), (2) तटस्थ मन की साधना (गजल संग्रह) रचनाएं विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित । साहित्य समितियां - तरुण दीप साहित्य मंच, नेपानगर। सांस्कृतिक कला केंद्र नेपानगर। मध्य प्रदेश लेखक संघ बुरहानपुर ईकाई । दलित साहित्य अकादमी भोपाल। वनमाली सृजन केंद्र बुरहानपुर ईकाई । साहित्य परिषद बुरहानपुर ईकाई। राष्ट्रभाषा प्रचार समिति बुरहानपुर। सम्मान- रिस्पेक्ट यूथ फाउंडेशन सावदा, महाराष्ट्र । वडाला परिवार नेपानगर मध्य प्रदेश। म.प्र. लेखक संघ बुरहानपुर । सारस्वत सम्मान, बुरहानपुर। संप्रति प्रकाश - खैरनार,