About Book
"ऑपरेटिंग सिस्टम" पुस्तक विशेष रूप से हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। यह छत्तीसगढ़ राज्य उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के अनुरूप है।
इस पुस्तक का उद्देश्य विद्यार्थियों को पाठ्यक्रमानुसार सुसंगठित, व्यावहारिक एवं गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना है, जिससे वे ऑपरेटिंग सिस्टम के विभिन्न पहलुओं को प्रभावी ढंग से समझ और प्रयोग कर सकें।
पुस्तक की विषय-वस्तु को तैयार करते समय नवीनतम कंप्यूटर तकनीकों एवं शैक्षणिक दृष्टिकोण का विशेष ध्यान रखा गया है। समस्त विषयवस्तु को सरल, स्पष्ट एवं तकनीकी रूप से इस प्रकार प्रस्तुत किया गया है कि गैर-तकनीकी पृष्ठभूमि के विद्यार्थी भी इसे सहजता से समझ सकें।
About Author
Dr. Kamlesh Dhiwar, B.C.A., M.C.A., M.Phil., Ph.D. (CS&A)
Assistant Professor | Vedic Consultant | Researcher, Indian Knowledge Systems
डॉ. कमलेश धीवर एक बहुआयामी शिक्षाविद् और वैदिक विज्ञान विशेषज्ञ हैं, जो वर्ष 2001 से कंप्यूटर के क्षेत्र में कार्यरत हैं और 2006 से उच्च शिक्षा में अध्यापन कर रहे हैं। वर्तमान में वे एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। उनकी स्पष्ट एवं व्यावहारिक शिक्षण शैली विद्यार्थियों में विशेष लोकप्रिय है।
उन्हें विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों द्वारा यू.जी., पी.जी., एम.फिल. एवं पीएच.डी. के मौखिक परीक्षा (Viva-Voce) हेतु बाह्य परीक्षक तथा शोध प्रबंध मूल्यांकनकर्ता के रूप में नियुक्त किया जाता रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की सम्मेलनों तथा शोध पत्रिकाओं में अनेक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। उनके शोध कार्य कंप्यूटर, वैदिक विज्ञान और जीवन के विभिन्न पहलुओं के मध्य आंतरिक समन्वय को स्थापित करते हैं। वे "कम्प्यूटर फंडामेंटल एवं एम.एस. ऑफिस, ऑपरेटिंग सिस्टम और वैदिक विज्ञान और तकनीक" पुस्तक के लेखक हैं, जिसमें आधुनिक तकनीक और प्राचीन वैदिक ज्ञान को प्रस्तुत किया गया है।
तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ वे एक समर्पित वैदिक परामर्शदाता भी हैं, जो वर्षों से अनुप्रयुक्त वैदिक सिद्धांतों के माध्यम से जटिल समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। उनकी प्रणाली में प्रकृति-नाड़ी परीक्षण, वाणी विश्लेषण, चित्र लक्षणम्, ज्योतिष, वास्तु तथा मंदिर और अदृस्य ऊर्जा प्रभाव जैसे पारंपरिक भारतीय विधाओं का समन्वय है।
डॉ. धीवर विगत कई वर्षों से निःशुल्क टेलीफोनिक वैदिक परामर्श का आयोजन करते आ रहे हैं, जिनसे सैकड़ों लोगों को शारीरिक, मानसिक, व्यावसायिक एवं पारिवारिक समस्याओं में राहत मिली है। उनके परामर्श से लाभान्वित होने वाले प्रमुख वर्गों में वैज्ञानिक, अभियंता, शिक्षक, व्यवसायी, विद्यार्थी एवं गृहिणियाँ सम्मिलित हैं।
"जहाँ आधुनिक उपाय सीमित हो जाते हैं, वहाँ वैदिक दृष्टिकोण नए समाधान प्रस्तुत करता है।"
— डॉ. कमलेश धीवर