-
About author : लेखक का जन्म 31 जनवरी 1992 को बीकानेर (राजस्थान) में हुआ। सामान्य स्कूली शिक्षा आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय, गंगाशहर से प्राप्त की। तत्पश्चात राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय से मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में स्नातक शिक्षा पूर्ण की। वर्तमान में लेखक राजस्थान सरकार में पंचायत समिति नागौर में ग्राम विकास अधिकारी पद पर नियुक्त है। कविता लेखन इनकी रुचि का विषय है।
About book : यह किताब मेरे मन में उठे विचारों और मेरे जीवन अनुभवों का संकलन है। मेरे द्वारा की गई बौद्धिक क्रीड़ा और किए गए चिंतन के फलस्वरूप जो परिणाम निकले उनका संकलन है। केवल मेरे विचार और अनुभव भी कहना सही नहीं है; क्योंकि अन्य बहुत से लोगो के जीवन अनुभवों को भी मैने स्याही की सहायता से मूर्त रूप देकर कविताओं में रूपांतरित करने का प्रयास किया है। यह किताब मनुष्य जीवन के विभिन्न पड़ावों में उठी भावनाओं को उकेरने का एक प्रयास है। मैंने जो जो देखा ,उसे जैसा समझा ,जैसा महसूस किया बस वैसा ही उतार दिया। हो सकता है की पाठकों के अनुभव,भाव,समझ और विचार मुझसे बिल्कुल अलग हो ; परंतु मुझे ये पूर्ण विश्वास है कि इन कविताओं में से कम से कम, किसी ना किसी एक कविता में आप स्वयं के जीवन अनुभवों को जी लेंगे।