सामान्य रोगों का परिचय एवं उपचार
About book : लेखक द्वारा आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार के अधीन 35 वर्षो की चिकित्सकीय सेवा के अनुभवों के आधार पर पुस्तक को सरल एवं सुस्पष्ट भाषा शैली में लिखी गई है | पुस्तक में प्रमुख रोगो का परिचय, रोगो के कारण व लक्षण, आयुर्वेद चिकित्सा सिद्धांत, आयुर्वेद शास्त्रीय उपचार के साथ रोगानुसार घरेलू उपचार तथा आयुर्वेद आर्ष ग्रंथो चरक, सुश्रुत, अष्टाङ्गहृदय, माधव निदान, शारंगधर सहिंता, भावप्रकाश इत्यादि में वर्णित मूल सिद्वांतो व तथ्यों का प्रमाण स्वरुप सश्लोक पुस्तक में उल्लेख कर सम्पूर्ण बिंदुओं को एक सूत्र में पिरोकर पुस्तक “गागर में सागर” के समान समाहित कर रोगों की सामान्य जानकारी व उपचार का सरल वर्णन किया है ताकि आम पाठकों, आयुर्वेद जिज्ञासुओं, आयुर्वेद विद्यार्थियों व चिकित्सकों के लिए उपयोगी सिद्ध हो |
About author : लेखक का नाम – डॉ श्याम लाल सुथार (पूर्व अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार) जन्म दिनांक – 10 दिसंबर 1960 जन्म स्थान – शौर्य एवं वीरता की मेवाड़ भूमि हल्दी घाटी के समीप गांव घोड़च, जिला राजसमंद, (राजस्थान) | माता पिता – श्रीमती हगामी बाई एवं स्व. श्री अम्बा लाल जी सुथार प्रारंभिक शिक्षा – प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक शिक्षा गांव घोड़च एवं नेड़च से व माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा उदयपुर शहर से प्राप्त की | उच्च शिक्षा – राजस्थान विश्व विद्यालय के अधीन पं. मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर से आयुर्वेदाचार्य / बी.ए.एम.एस की डिग्री प्राप्त की | राजकीय सेवा – प्रथम नियुक्ति 29 जनवरी 1986 को आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी पद पर धुंधाड़ा जोधपुर में कार्यभार ग्रहण किया | 35 वर्ष की गरिमामय राजकीय सेवा के दौरान वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जोधपुर, अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग जोधपुर (संभाग) के पदों पर स्वच्छ छवि, सक्रिय एवं स्वाभिमानी एवं ईमानदार अधिकारी के रूप में निष्ठापूर्वक सेवाऐं प्रदान की एवं दिनांक 31 दिसंबर 2020 को सेवानिवृति हुई | राजकीय सेवा के दौरान अन्य कार्य – सम्पूर्ण साक्षरता अभियान में क्षेत्रीय प्रभारी (1994), समय समय पर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में प्रभावी मॉनिटरिंग, राजस्थान सरकार की स्वास्थ्य चेतना यात्रा में रथ प्रभारी के रूप में मॉनिटरिंग (2006), माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में जिला कलेक्टर प्रतिनिघि के रूप में प्रभावी मॉनिटरिंग, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (R.A.S) परीक्षाओं में प्रयवेक्षण कार्य, आयुर्वेद विभागीय शिविरों के आयोजन में सक्रिय सहभागिता तथा संभागीय मुख्यालय जोधपुर जिले में वर्ष 2019 में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन में नोडल अधिकारी के रूप में दायित्व का निर्वहन |