About Book
मेरा यह बुक लिखने का मुख्य उद्देश्य नशे के कारण देश में बढ़ते चोरी ,लूट, कत्ल ,अपहरण, लड़ाई ,झगड़े ,रेप , दुर्घटनाएं ,जैसे अपराधों को कम करने के लिए लोगों के अंदर बढ़ती नशे की आदत को कम करना और नशे के बारे में जरूरी जानकारी देना जिससे लोगों को समझाया जा सके कि नशे की आदत को छोड़ना आसान है , नशे की आदत कोई भी छोड़ सकता है जिससे हमारी आगे आने वाली पीढ़ी को नशा मुक्त बनाया जा सके ।
1- नशे की आदत लोगों में कहां से और कैसे पड़ती है ?
2- स्वयं और अपनों की नशे की आदत कैसे छुड़ाएं ?
3- नशा करने वाले को कैसे कन्वेंस करें ?
4- नशे की आदत छुड़ाने के टिप्स
5- नशे की आदत छोड़ ना लोगों लोगों को मुश्किल क्यों लगता है ?
6- नशा क्या है ?
7- जहर क्या है ?
8- स्वयं को और अपने बच्चों को नशे की आदत से कैसे बचाएं ?
About Author
मेरी पत्नी की सहेली की मां बचपन में गुजर गई थी और शादी के बाद उसका पति जो मिला वह भी एक दो साल बाद शराब की लत मैं फंस गया और दो 4 साल तक शराब की लत में इतना डूबा रहा के 1 दिन उसी शराब ने उसकी जान ले ली, नशे के कारण दुनिया में होती दुर्घटनाएं बढ़ते आतंकवाद दंगे लड़ाई झगड़े रेप जैसे अपराधों को देख और सुन कर मेरे मन में नशे के प्रति लोगों को समझाने का विचार आया मुझे लगा कि दुनिया में ना जाने कितने सारे लोग हैं जिन का परिवार नशे की कारण नष्ट हो रहा है और मैंने सोचा क्यों न कुछ ऐसा किया जाए जिससे लोगों की गंदी आदतें, नशे की आदत छुड़ाई जा सके बहुत सोचने के बाद मैंने अपने नॉलेज और सामर्थ्य के अनुसार यह बुक के द्वारा लोगों को जागरूक करना लोगों की नशे की आदत को छुड़ाने के लिए मैंने अपने मनोभावों को इस बुक का रूप दिया । और अभी भी मेरी रिसर्च जारी है क्या और कैसे करके भारत को नशा मुक्त बनाया जा सके। इसके लिए मैं आवाहन करता हूं उन तमाम देशभक्तों से जो अपने सामर्थ्य के अनुसार योगदान देकर हमारे इस नशा मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बनकर देश को जिताने में योगदा