ISBN : 978-93-90761-42-5
Category : Fiction
Catalogue : Social
ID : SB20139
Paperback
210.00
e Book
99.00
Pages : 102
Language : Hindi
मेरा यह बुक लिखने का मुख्य उद्देश्य नशे के कारण देश में बढ़ते चोरी ,लूट, कत्ल ,अपहरण, लड़ाई ,झगड़े ,रेप , दुर्घटनाएं ,जैसे अपराधों को कम करने के लिए लोगों के अंदर बढ़ती नशे की आदत को कम करना और नशे के बारे में जरूरी जानकारी देना जिससे लोगों को समझाया जा सके कि नशे की आदत को छोड़ना आसान है , नशे की आदत कोई भी छोड़ सकता है जिससे हमारी आगे आने वाली पीढ़ी को नशा मुक्त बनाया जा सके । 1- नशे की आदत लोगों में कहां से और कैसे पड़ती है ? 2- स्वयं और अपनों की नशे की आदत कैसे छुड़ाएं ? 3- नशा करने वाले को कैसे कन्वेंस करें ? 4- नशे की आदत छुड़ाने के टिप्स 5- नशे की आदत छोड़ ना लोगों लोगों को मुश्किल क्यों लगता है ? 6- नशा क्या है ? 7- जहर क्या है ? 8- स्वयं को और अपने बच्चों को नशे की आदत से कैसे बचाएं ?