एक नई सुरुवात
5.0
About author : मैं शुभम धारीवाल आप इस किताब से मेरे बारे में बहुत कुछ जान लेंगे मेरी कविता मेरे शब्द ही नहीं मेरे भाव भी है ये एक नई शुरुवात है या मेरे अंतर मन की आवाज है ये इस पुस्तक द्वारा बताया गया है
About book : इस किताब को 2 भागो में लिखा गया है जिसमें कुछ धार्मिक कविताएं है और कुछ सांसारिक प्रेमी एवम प्रेमिकाओं के लिए है जिसमें एक जगह कवि अपने गुरु व कल्याण मित्र के लिए लिख रहा है वहीं दूसरी तरफ हमसफ़र और अधूरी कहानी की कविता लिख रहा है