सपनों की रोडट्रिप
5.0
About book : ये कहानी हर उस आम इंसान की है, जो पंख फैला कर उड़ना चाहता है, पर जीवन की ज़िम्मेदारियों कि वजह से वो सपने देखना ही भूल जाता है। यह कहानी भी ऐसी ही एक लड़की की है, जो अपने सपनों से दूर किसी और रास्ते में खुशियां ढूंढ रही थी, फिर एक दिन अचानक उसकी मुलाकात एक शख़्स से होती है, ये शख़्स कौन थे, कहा से आए थे , इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। बस उसकी ज़िन्दगी में एक दस्तक कि जरूरत थी जो उन शख़्स ने आ कर पूरी कर दी। ये कहानी एक लड़की (समीक्षा) और एक आदमी (लाल बादशाह) के सपनो की उड़ान की एक रोड ट्रिप है।
About author : निशा अग्रवाल का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ, उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा मध्य प्रदेश में पूरी की। उन्होंने अपना चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने का सपना सूरत, गुजरात में 2019 में पूरा किया। वह जिंदगी को संतुलन में जीने में विश्वास रखती हैं, वह पढ़ाई के साथ ज़िन्दगी को नए रंग से देखने की कोशिश करती रहती है। उन्हें कहानियाँ और कविताएं लिखने का शौख भी है। उनका अपना यूट्यूब चैनल "Nivaa poem" भी है। उनकी ज़िंदगी का एक ही मूल है "ज़िन्दगी एक बार मिलती है, उसे जी भर के जियो"।
Virendra Pratap Singh :
Wonderful fantasy, I am really impressed with this book. I could not leave the book before finishing it.