क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है जो ब्लाक चैन टेक्नोलॉजी और Cryptography के सिधांतो पर काम करती है |
भारत सरकार ने 23/11/2021 को क्रिप्टो करेंसी से सम्बंधित एक बिल प्रस्तुत करने की बात कही है, जोकि 29 तारीख से सुरु होने वाले शीत कालीन संसद सत्र में प्रस्तुत किये जायेंगे (The Crypto Currency and Regulation of Official Digital Currency Bill 2021) जिसके अनुसार सभी निजी क्रिप्टो करेंसी को भारत में बैन किया जायेगा (Private Crypto Currency Ban in india) तथा RBI (Reserve Bank of India) के द्वारा भारत की अधिकारिक क्रिप्टो करेंसी (Offical Crypto Currency of India By RBI) निर्धारित की जाएगी |
ऐसे में ये बात जान लेना आवश्यक होगा की भारत की आबादी का लगभग 8 प्रतिशत हिस्सा (10 करोड़ लोग ) ने क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट किया है जोकी (8% (10 Cror) Population of India Invested in Crypto Currency). जोकि लगभग 70,000 करोड़ रूपये है |
Crypto Currency Decentralized होती है | जिसका मतलब है इसे कोई भी नियंत्रित नहीं कर सकता , इसमें कोई भी third party नहीं होगा है | जिसके कारण इसका इस्तमाल अवैध गतिविधियो में किया जा सकता है |
Private Crypto Currency क्या है इसके बारे में लोगो की अलग अलग राय है , जो कुछ इस प्रकार है
एक मत के अनुसार वे सभी Crypto Currency जिनका Transaction Track नहीं किया जा सकता वो सब प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी कहलाही है जैसे की
एक दुसरे मत के अनुसार वो Crypto Currency जो किसी भी Government Body द्वारा संचालित नहीं की जाती या जो सरकार की नहीं है वो सब Private Crypto Currency है