ब्यूटी एण्ड वेलनेस
About author : डॉ. कामिनी जैन का जन्म होशंगाबाद म.प्र. वर्तमान में नर्मदापुरम के के नाम से जाना जाता है ने बी.एस.सी.गृहविज्ञान, एम.एस.सी. गृहविज्ञान, बी.एड एवं पी.एच.डी. की उपाधियॉ प्राप्त की। इन्होने अपना शोध कार्य डॉ. आई. एस. चौहान पूर्व उच्चायुक्त फिजी पूर्व कुलपति बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल एवं भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल के निर्देशन में किया। डॉ. जैन ने 1984 से अपनी शासकीय सेवाऍ सहायक प्राध्यापक पद से शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम म.प्र. से प्रारंभ की। वर्तमान में स्नातकोत्तर प्राचार्य के पद पर शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम म.प्र. में पदस्थ है। इनकी 27 से अधिक पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है। इनकी 50 बुकलेट, 112 प्रसार लेख एवं 100 से अधिक शोध उपाधियॉ एवं लघुशोध निर्देशन 50, लगभग 200 से अधिक शोध पत्रों का प्रकाशन हो चुका है। इन्होने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रदत्त 08 शोध परियोजनाओं एवं 09 राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल द्वारा प्रदत्त शोध परियोजनाओं पर कार्य किया है। शोध के क्षेत्र में इनके योगदान को देखते हुए इन्हे रिसर्च लिंक स्वर्ण पदक, मदर टेरेसा अवार्ड, राजीव गॉधी ऐजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड, बेस्ट प्रिंसीपल अवार्ड रिसर्च ऐज्यूकेशन द्वारा 05 सितम्बर 2022 में एवं शिक्षा—रत्न पुरस्कार प्रदान किये गये है। आयुक्त म.प्र. शासनउच्च शिक्षा विभाग द्वारा इन्हे सत्र 2012—13 में इनके कुशल नेतृत्व एवं शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता के लिए प्रयास के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है।
About book : इस पुस्तक लेखन का उद्देश्य विद्यार्थियों को सौंदर्य और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कराना है। वर्तमान समय में सौंदर्य और स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएॅं बढ़ी है। सौंदर्य और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति आई हुई है। कोरोना काल के पश्चात स्वास्थ्य के प्रति जनसाधारण की सजगता बढ़ गई है। नवीन शिक्षा नीति में व्यवसायिक पाठ्यक्रम में सौंदर्य और स्वास्थ्य विषय को रखा गया है। जिसमें विद्यार्थियों ने रूचि प्रदर्शित की है। इस बात को ध्यान में रखकर ही पुस्तक का लेखन किया गया है। यह पुस्तक ना केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि सौंदर्य विशेषज्ञों के लिए भी उपयोगी होगी। इस पुस्तक में यह प्रयास किया गया है कि सौंदर्य और स्वास्थ्य के संबंध में सरल और व्यवस्थित जानकारी दी जा सके एवं सौंदर्य और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक सभी पहलुओं को संक्षिप्त, सरल एवं व्यवस्थित उल्लेख हो। खूबसूरत दिखने और फिट रहने की चाहत के चलते आज भारत में ब्यूटी और वेंलनेस सेक्टर बहुत तेजी से विकास कर रहा है। मुझे इस पुस्तक को पूर्ण करने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग की आवश्यकता पड़ी। आभार व्यक्त करना बहुत की कठिन कार्य है क्योंकि जो पाया है उसे आभार व्यक्त करके लौटाया नही जा सकता सर्वप्रथम मैं मॉ पीताम्बरा को अनंत धन्यवाद देती हूॅ जिनके आर्शीवाद एवं अनुकंपा से ही इस पुस्तक को पूर्ण कर सकी। मैं सौंदर्य विशेषज्ञ एवं योग प्रशिक्षक श्रीमती किरण विश्वकर्मा, माया चौहान एवं प्रियंका के प्रति आभार प्रकट करती हूॅ जिन्होने इस पुस्तक के लेखन में मुझे सहयोग प्रदान किया। मैं श्री मनोज कुमार सिसोदिया कंप्यूटर प्रोग्रामर शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम का हृदय से आभार प्रकट करती हूं जिन्होंने मेरे पुस्तक लेखन में हर कदम पर सहयोग दिया। मैं अपनी बिटिया मीठी की भी आभारी हूं जिनका सहयोग और स्नेह सतत मुझे लिखने को प्रेरित करता है। मैं अपनी मित्र मंडली डॉ श्रीकांत दुबे, डॉ अरूण सिकरवार, डॉ रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. संगीता अहिरवार डॉ. संध्या मुरे, डॉ.एस.के. तिवारी की भी आभारी हूॅ, जिन्होंने इस कार्य को पूर्ण करने में प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया है। मैं उन लेखकों के प्रति भी आभार व्यक्त करती हूं जिनकी पुस्तकों के अंश पुस्